Bigg Boss 18 News : सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को अब खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। यानी शो का फिनाले बेहद करीब है। सभी फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए वोटिंग कर रहे हैं। बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) घर से बेघर हुई हैं। अब शो में केवल छह लोग ही बचे हैं। हालांकि फिलहाल शो को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट नहीं मिल पाए हैं। अब देखना ये है कि शिल्पा के बाद किसका नाम एविक्शन लिस्ट में आता है। इस बीच कंटेस्टेंट ईशा सिंह (Eisha Singh) की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ईशा की मां अपनी बेटी ईशा सिंह के ख़ास दोस्त शालीन (Shalin Bhanot) पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं।
ईशा सिंह और शालीन भनोट की दोस्ती
बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह लव एंगल को लेकर खूब खूब चर्चे में रही हैं। बिग बॉस के घर में ईशा का नाम कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा संग जुड़ता नजर आया। हालांकि कुछ दिनों बाद ईशा का नाम शालीन भनोट संग भी जुड़ते हुए नजर आया। दोनों के इस लव एंगल ने बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह खूब सुर्खियां बटोरीं। ईशा और शालीन एक साथ शो बेकाबू में नजर आ चुके हैं।
ईशा की मां का वायरल वीडियो
इन सबके बीच ईशा की मां का बॉलीवुड स्पाई को दिया इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में वो कहती नजर आ रही हैं कि “मैंने हमेशा से सुना था मीडिया बहुत निष्पक्ष तरीके से काम करती है। कई बार मुझे ऐसा लगा कि मैं मीडिया देख रही हूं या किसी का पीआर देख रही हूं। ईशा सिंह की मां ने आगे कहा कि “, ‘मुझे बहुत तकलीफ हुई है, वैसे तो शालीन ईशू (ईशा) का काफी अच्छा दोस्त है। लेकिन वो वोट अपील विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के लिए कर रहा है। इसमें हम क्या ही कर सकते हैं। मैं अगर चाहूं तो शालीन को फोन करके पूछ सकती हूं कि उसके लिए वोट अपील क्यों नहीं की। मैंने देखा कि ईशा का विवियन के साथ इतना क्लोज बॉन्ड नहीं था। वो विवियन को दोस्त बोलती है, लेकिन सिर्फ एक रेस्पेक्ट के तरीके से। ईशा की मां के इस बयान से साफ है कि उन्हें शालीन की इस हरकत पर उससे काफी ज्यादा नाराज हैं।