Saif Ali Khan News : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है। शरीफुल के वकील ने याचिका में दावा किया है कि उसने कोई अपराध नहीं किया और उसके खिलाफ दर्ज मामला मनगढ़ंत है। फिलहाल यह केस बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में पुलिस जल्द चार्ज शीट दाखिल करने की मांग की है। चार्ज शीट दाखिल होने के बाद केस सेशन कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की है।
शहजाद ने दायर की याचिका
शहजाद द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि “पुलिस द्वारा बनाई गई एफआईआर गलत तरीके से बनाई गई है। साथ ही इस जांच में शरीफुल इस्लाम ने पूरी तरीके से सहयोग किया है। पुलिस के पास सारे सबूत पहले से मौजूद हैं। इन सबूतों में सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड शामिल है। इसके साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने की कोई आशंका नहीं है।”
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि इस्लाम शहजाद पर आरोप है कि शहजाद 16 जनवरी को चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। इस दौरान उसकी एक्टर से हाथापाई हुई थी। इस झड़प में सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला किया था। हमले के बाद आरोपी भाग गया था। हमले के बाद सैफ अला खान का लीलावती अस्पताल में पांच दिन इलाज चला था। जानकारी के मुताबिक शहजाद बेरोजगारी चलते बांग्लादेश से भारत आया था। वह बांग्लादेश में स्पोर्ट्स खेलता था और कुश्ती का खिलाड़ी था। कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से सैफ अली खान के भारी शरीर पर भारी पड़ा।















