Donald Trump Tarrif Attack : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारत समेत दुनिया के तमाम देश शामिल हैं। यह नया टैरिफ तुरंत लागू हो गया है। कई एशियाई देशों पर भी 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाया गया है।
ट्रंप का टैरिफ बम!
ट्रंप के ऐलान के मुताबिक, अंमेरिका अब से भारत से 26 फीसदी टैरिफ वसूल करेगा। वहीं चीन की बात करेें तो 34 फीसदी टैरिफ उस पर भी लगाया गया है। चीन से बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम पर 46% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
किस देश पर लगाय कितना टैरिफ?
• चीन – अमेरिका ने 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
• ताइवान –  अमेरिका 32% टैरिफ लगाएगा.
• जापान –  24% टैरिफ
• स्विट्जरलैंड – 31% टैरिफ
• पाकिस्तान –  29% टैरिफ
• बांग्लादेश –  37% टैरिफ
• थाईलैंड –  36% टैरिफ
टैरिफ का ऐलान करने से.ट्रंप का उद्देश्य घरेलू इंडस्ट्री को सशक्त करना है। हालांकि इस कदम से अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों और अमेरिकी उपभोक्ताओं पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 