Agra Karni Sena Rally : उत्तर-प्रदेश के आगरा में आज शनिवार, 12 अप्रेल को करणी सेना के कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी की कानून व्यवस्था के खुली चेतावनी दी। उन्होंने पुलिस के सामने मंच से खुलेआम तलवारें लहराई। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ नाम से कुबेरपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंच से समाजवादी पार्टी के पर राज्यसभा सांसद डॉ. रामजीलाल सुमन के खिलाफ उग्र भाषण दिए। साथ ही उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने की बात भी कही गई।
आगरा में करणी सेना ने किया हंगामा
करणी सेना के कई पदाधिकारियों ने आयोजन के दौरान ने हाथों में तलवारें और डंडे लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थल पर पहुंचे, तो भीड़ और अधिक आक्रोशित हो गई और पुलिस के सामने ही तलवारें व डंडे लहराते हुए नारेबाजी करने लगी। मंच से कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दी गई।
कानून व्यवस्था पर खड़े हुए कई सवाल
भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के सामने इस तरह की हरकत को किस तरह से अंजाम दिया गया। दरअसल करणी सेना का यह विरोध राज्यसभा में दिए गए रामजीलाल सुमन के एक बयान को लेकर है। जिसमें उन्होंने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कह दिया। उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति में तो जैसे भूचाल आ गया।
खुलेआम मंच से लहराई गईं तलवारें
हालांकि, सांसद रामजीलाल सुमन का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। आगरा में करणी सेना के इस प्रदर्शन ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर खुलेआम तलवारें लहराई गईं, दूसरी ओर पुलिस के सामने ही नारेबाजी और धमकी भरे बयान दिए गए। ऐसे में पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है, यह देखना होगा।
अखिलेश यादव ने दिया बयान
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन रामजीलाल सुमन के साथ किसी भी तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं कर पाएगा। अगर सरकार ने इसके लिए अभी भी खुली छूट दे रखी है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।”
केंद्रीय मंत्री ने सपा पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर कहा, “रामजी लाल सुमन द्वारा हमारे राष्ट्र वीर राणा सांगा पर टिप्पणी किए जाने पर सभी राष्ट्रवादियों की भावना आहत हुई है। जो जाति, वर्ग, क्षेत्र, धर्म और अपने पुरखों का सम्मान नहीं करता, वह आगे नहीं बढ़ पाता है… रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबर को राणा सांगा ने बुलाया था लेकिन राणा सांगा तो इब्राहिम लोदी को पहले ही 2 बार हरा चुके थे और उसे हराने के लिए उन्हें बाबर को बुलाने की जरूरत नहीं थी। उन्हें(रामजी लाल सुमन) माफी मांगनी चाहिए।”















