Indian Students Death In America : अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसे में छात्रों की कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराकर सीधा पुल में जा गिरी। हादसे में दोनों छात्रों की तुरंत मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
2 भारतीय छात्रों की मौत
यह हादसा अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुआ। मृतक छात्रों की पहचान सौरव प्रभाकर और मानव पटेल के रूप में है। दोनों छात्र ‘क्लिवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी’ में पढ़ाई कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की गई है।
भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
भारतिया दूतावास ने ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ जिसमें क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों, मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की जान चली गई; इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके परिवारों के साथ हैं। वाणिज्य दूतावास परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।”
कैसे हुआ हादसा?
पेंसिल्वेनिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में रीडिंग इंटरचेंज के पास हुई। जब कार टर्नपाइक से दूर एक पेड़ से टकरा गई और फिर पुल में जा गिरी। दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।