A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव….ये अंग्रेजी के अल्फाबेट और उनके संदर्भ…जिसे इन दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सपा नेता के घर में खोली PDA पाठशाला में ‘राजनीतिक अल्फाबेट’ बच्चे को पढ़ाया जा रहा है।
भाजपा शासित राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भर में कई सरकारी स्कूलों को बंद करने के अप्रत्यक्ष जवाब में, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने ‘PDA पाठशालाएं’ शुरू की हैं । जिसे सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने अपने घर से आरंभ किया है।
25 बच्चों से शुरू हुई क्रांति, अब 60 से ज्यादा बच्चे जुड़े
यह पहल सहारनपुर के रामनगर में शुरू हुई है, जहां सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने ऐसा पहला स्कूल शुरू किया है पीडीए पाठशाला… जिसका नाम समाजवादी पार्टी के पीडीए – पिछड़ा (पिछड़ा), दलित, अल्पसंख्यक (अल्पसंख्यक) आउटरीच के नाम पर रखा गया है 25 बच्चों से शुरू हुई थी और अब इसमें 60 से ज़्यादा बच्चे नामांकित हैं।
फरहाद आलम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है और वह पिछले कई दिनों से पीडीए पाठशाला के नाम से कक्षाएं चला रहे हैं। जहां राजनीतिक अल्फाबेट बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
A for Akhilesh Yadav
B for Babasaheb Ambedkar
C for Chaudhary Charan Singh
D for Dimple Yadav
M for Mulayam Singh Yadav
नेताजी का तर्क यह है कि यूपी की भाजपा सरकार जहां पाठशालाओं को बंद कर रही है तो वही सपा पीडीए (PDA) पाठशाला खोलकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। A फॉर अखिलेश पढ़ाने के पीछे उनका तर्क यह है कि आने वाली पीढ़ियां उनके नेताओं के बारे में जान सकें।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, शुरू हुई बहस
फरहाद की इस अनोखी पाठशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां सपा समर्थकों ने इसे राजनीतिक साक्षरता की नई शुरुआत बताया, वहीं विपक्षी दल भाजपा और कुछ सामाजिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि शिक्षा को राजनीतिक विचारधारा से जोड़ना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। समाजवादी पार्टी इसका राजनीतिकरण कर रही है और इतना गंदी राजनीति कभी नहीं देखी गई। तो वही इस पर अखिलेश यादव का भी बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि जहां-जहां सपा को वोट मिलते है उन क्षेत्रों में जो प्राथमिक विद्यालय है उनको खत्म किया जा रहा है और यह एक गंदी राजनीति का इशारा करता है। तो ऐसे में दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है।
#NewsUpdate | सहारनपुर,उत्तर प्रदेश : “A फॉर अखिलेश…D फॉर डिंपल यादव”, समाजवादी पार्टी के नेता ने घर में खोली PDA पाठशाला
➡️ इस खबर पर लखनऊ से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं #JantantraTV के वरिष्ठ संवाददाता अवनीश कुमार #Saharanpur #pdapathshala #UttarPradesh #UPnews… pic.twitter.com/GnaDrOiRqX
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 1, 2025