Aamir Ali Confirm Relationship : एक्ट्रेस संजीदा शेख से तलाक के 4 साल बाद आमिर अली को एक बार फिर प्यार हो गया है। एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। दरअसल काफी समय से अफवाहें उड़ रही थी कि आमिर एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। अब एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया है।
“ये स्पेस काफी अच्छा है” – आमिर अली
एक्टर ने बताया कि वह अपना लव फेज काफी एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल ई-टाइम्स से बात करते हुए आमिर अली ने कहा कि “ये स्पेस काफी अच्छा है। मैं काफी समय बाद किसी को जान रहा हूं। हर किसी को प्यार का हक़ है। मैं काफी खुश हूं। क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं। मैं ये स्पेस काफी एंजॉय कर रहा हूं।”
“इसे शुरू हुए बस 5 महीने हुए”
आमिर अली ने आगे कहा कि “मैं उससे हमेशा एक बात कहता हूं, मुझे ये अहसास दिलाने के लिए थैंक्यू कि मेरे पास अभी भी एक दिल है। ये सब अभी शुरू हुआ है। इसे शुरू हुए बस 5 महीने हुए हैं। कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ नॉर्मल हैं, लेकिन फिर आप नहीं जानते कि क्या हो रहा है।”
“मैं प्यार करने के काबिल हूं” – आमिर अली
आमिर अली ने बताया कि उन्हें कैसे पता लगा कि उन्हें किसी से प्यार हो रहा है। लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि “पिछले साल मैं बहुत से लोगों से मिल रहा था लेकिन जैसे ही कुछ होता है, मैं भाग जाता हूं। मैंने सोचा कि मैं प्यार करने के काबिल हूं और फिर ये हुआ। एक हफ्ते में ये सब हुआ। मुझे अहसास हुआ कि मुझे ये लड़की पसंद है।”