Atishi On CM Rekha Gupta : दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) में सोमवार, 24 से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान सदन में कैग रिपोर्ट पेश की जानी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर रेखा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे।” आतिशी ने भाजपा सरकार से यह भी पूछा की आखिर कब 2500 रुपए मिलेंगे। 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने थे। लेकिन आज तक इस योजना का रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ है।”
“महिलाओं को खीर नहीं 2500 रुपए चाहिए”
इसके अलावा आतिशी ने रेखा गुप्ता के खीर बनाने पर तंज भी कसा। आतिशी ने कहा कि “दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं चाहिए, उन्हें आपके वादे के मुताबिक 2500 रुपए चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया था। लेकिन पैसे को दूर की बात है, अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत नहीं हुई है। विपक्ष की नेता होने के नाते हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहेंगे, जब तक दिल्ली की महिलाओं को पैसे नहीं मिल जाते।”
#WATCH | दिल्ली : “आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है”
➡️विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा#Delhi #DelhiBudgetSession #Trending @AamAadmiParty @AtishiAAP @BJP4Delhi #budgetsession2025 #Budget2025 #jantantratv pic.twitter.com/sXTHeEPGmM
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 24, 2025
आतिशी ने CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना
आतिशी ने आगे कहा कि “भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे वादें किए थे। हम उम्मीद करते हैं कि इस बजट सत्र में वो वादें भाजपा पूरे कर देगी। सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे। लेकिन आज तक उसका रजिस्ट्रेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।” वहीं कैग रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि “अदालत में यह मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वह लोग रिपोर्ट क्यों पेश नहीं कर रहे हैं?