Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी की तरफ से कॉल आने और 15 करोड़ के ऑफर देने के आरोप पर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आप के दावे पर जांच के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद ACB की टीम AP नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर के लिए रवाना हो चुकी है।
ACB करेगी आप के आरोप की जांच
एलजी वीके सक्सेना ने कहा “इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए ACB को जांच करनी चाहिए। बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ACB या किसी सनी जांच एजेंसी को निर्देश देने का अनुरोध किया कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा AAP के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर FIR दर्ज हो।”
एसीबी दफ्तर जाएंगे संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “हमें शिकायत करनी है, लेकिन उन्हें ड्रामा करना है। मैं अपनी वकील के साथ एसीबी दफ्तर जा रहा हूं। तब एसीबी कार्रवाई करके दिखाए। मैंने खुद बता दिया कि इस फोन नंबर से कॉल आया और ऑफर दिया गया है। अब और किस तरह के सबूत चाहिए। हम खुद एसीबी दफ्तर शिकायत करने के लिए जा रहे हैं।”
आप का भाजपा पर आरोप
गौरतलब हो कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आम आदमी पार्टी ने AAP के 7 विधायकों के पास फोन आने और उन्हें 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया है। आप के इस आरोप के बाद भाजपा ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा और मामले की जांच का निवेदन किया। आप का आरोप है कि भाजपा ने अपने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है।