Atishi Resigned From CM : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद आप में निराशा छाई हुई है। वहीं अब हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री असतिशी ने राजभवन में उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। जब वह इस्तीफा सौंपने गईं, तो एलजी ने यमुना की सफाई को लेकर आतिशी पर तंज कस दिया। एलजी ने पूर्व सीएम से कहा कि आपको यमुना मैया का श्राप लगा है। आपकी सरकार को यमुना को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए थे।
आतिशी ने छोड़ा सीएम पद
जानकारी के मुताबिक एलजी सक्सेना ने आतिशी को बताया कि उन्होंने “केजरीवाल को भी इस बात से अवगत कराया था। क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नदी को साफ करने की एक परियोजना को रुकवा दिया था”। हालांकि आतिशी ने एलजी को इस बात का कोई जवाब नहीं दिया।
नई सरकार बनने तक होंगी कार्यवाहक सीएम
दिल्ली में हार के बाद आतिशी ने आज सोमवार, 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि सितंबर 2024 में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पद छोड़ दिया था। जिसके बाद आतिशी को नया सीएम बनाया गया था। अब आम आदमी पार्टी की हार के बाद आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, जब तक दिल्ली में नई सरकार के गठन तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करती रहेंगी।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बनी थीं सीएम
भाजपा की आंधी में आतिशी AAP के उन गिने-चुने बड़े नेताओं में शामिल हैं। जो अपनी सीट बचा पाईं। यहां तक की अरविंद केजरीवाल को भी अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब हो कि आतिशी को जब दिल्ली का सीएम बनाया गया था तब वो भावुक हो गई थीं। उन्होंने 21 सितंबर 2024 की शाम को सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि “यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है कि अरविंद केजरीवाल सीएम नहीं हैं।”