Amanatullah Khan News : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 24 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। विधायक अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। आप MLA पर जामिया में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस में भी केस दर्ज किया गया है। आप विधायक की याचिका पर कोर्ट आज गुरुवार, 13 फरवरी को सुनवाई करने वाला है।
गिरफ्तारी पर रोक लगते ही सामने आए अमानतुल्लाह
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं सब बातें कोर्ट में बताऊंगा। यह सभी जानते हैं कि पुलिस मेरे साथ क्या करती है… ये सब कहानियां हैं। मुझे नोटिस मिला हुआ है और वे कैसे मुझे गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ़ रहे हैं?इस कहानी से बड़ा और क्या हो सकता है?..”
अमानतुल्लाह खान ने खुद को बताया निर्दोष
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से जीत हासिल की है। अमानतुल्लाह खान ने याचिका दायर करने से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज किए गए केस में निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। अमानतुल्लाह ने दावा किया था कि जो मौजूदा जांच अधिकारी वह निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रहा है। साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष भी बताया है।
“पुलिस अपनी गलतियां छुपा रही” – अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान ने दावा किया है कि “पुलिस उनके इलाके में एक व्यक्ति को परेशान कर रही थी। जिसके बाद उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया। इसी वजह से पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज करा दी और वह अपनी गलतियां छुपा रहे हैं। पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़ का पेश कर रही है और उन्हें झूठे मामलों में फंसा रही है।” आप विधायक ने कहा कि “इस जगह का MLA होने के नाते मेरा कर्त्तव्य था कि किसी भी आम आदमी के साथ कुछ भी अनुचित ना हो।” विधायक का दावा है कि वह केवल उस व्यक्ति की मदद कर रहे थे।”