Sanjay Singh On Bulldozer Action: दिल्ली में बीजेपी सरकार द्वारा झुग्गियों को तोड़े जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है। इसी को लेकर शनिवार को संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने वजीरपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां बेघर हुए लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी को बेरहम दिल करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा से इसका बदला बिहार के लोग लेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब से भाजपा की सरकार दिल्ली में बनी है, हर रोज कहीं न कहीं बुल्डोजर कार्रवाई की खबर आ रही है। यह मद्रासी कैंप 50 साल से भी पुराना है। ऐसे में इन लोगों को उजाड़ दिया गया। चुनाव से पहले भाजपा के उम्मीदवार ने यहां पर आकर एक-एक आदमी को कार्ड बांटे और जब भाजपा वाले जीत गए तो उन्होंने यहां पर झांक कर तक नहीं देखा, इन लोगों की झुग्गियां उजाड़ दी गईं। यह तो बहुत बड़ा धोखा है जो भाजपा ने इन लोगों को दिया है। हम लोग इनके साथ हैं और इनकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।”
📍 वजीरपुर, दिल्ली
BJP सरकार दिल्ली से यूपी-बिहार के लोगों को खदेड़ने के लिए हज़ारों झुग्गियाँ उजाड़ रही है। यह सिर्फ अतिक्रमण नहीं, गरीबों के जीवन पर हमला है।
आज झुग्गीवासियों के संघर्ष में शामिल होने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए AAP राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी, दिल्ली… pic.twitter.com/tllare3NBr
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 7, 2025
रेखा गुप्ता ने किया पलटवार
इस मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैंने आज स्पष्ट रूप से बताया है कि जिन झुग्गियों को हटाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिए हैं, उसमें ना तो सरकार और ना ही प्रशासन कुछ कर सकता है। आज बारापुला मद्रासी झुग्गी, नाले के तट पर बसी हुई है और कोर्ट ने चार बार इस बात को दोहराया कि इन झुग्गियों को हटाना जरूरी है ताकि नाले तक मशीनें जा सकें और सफाई हो पाए।”
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली में बाढ़ आने की आशंका बन जाएगी। हमें दिल्ली की जनता की चिंता है। पूरी दिल्ली में 700 करोड़ की लागत से काम चल रहे हैं, जो ना कभी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किए और ना ही कांग्रेस की सरकार ने किए। जब तक झुग्गी में रह रहे व्यक्ति को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक वह वहीं रहेगा और हम उसे बेहतर सुविधाएं देंगे। यदि कोर्ट का आदेश हुआ तो उसमें हम कुछ नहीं कर सकते।”
“AAP निरंकुश पार्टी” – रेखा गुप्ता
AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज द्वारा जंगपुरा में मद्रासी कैंप अतिक्रमण स्थल का दौरा करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “झुग्गी-झोपड़ियों को कोई हाथ भी नहीं लगा रहा है। यह(AAP) नौटंकी पार्टी है, बेरोजगार लोग हैं। दिल्ली की जनता को बहकाना, बरगलाना यही इनका काम है। जबकि हम लोग सकारात्मक रूप से दिल्ली के लोगों का ध्यान रख रहे हैं, समग्र विकास कर रहे हैं, कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। जहां बसना है बसिए, सुविधाएं देना हमारा काम है लेकिन यदि कोई नाले के ऊपर या सड़क के ऊपर घर बनाएगा तो ऐसे काम नहीं चलेगा।”
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि “हमें सभी की सुविधाओं का ध्यान रखना है। यह(AAP) निरंकुश पार्टी है। जो अपने शासन काल में स्वयं ही धरने पर बैठ जाती थी, उस पार्टी की सोच को लेकर मैं क्या कह सकती हूं? हमें संविधान के अनुरूप चलना है, संविधान के अनुरूप ही हमें सरकार चलानी है। हमारा लक्ष्य है कि हम हर व्यक्ति को पक्का मकान दें लेकिन वह कार्य योजनाबद्ध तरीके से ही हो सकता है। यह दिल्ली जो आजादी के बाद इतने समय तक पिछड़ी रही, 100 दिनों के भीतर ठीक नहीं हो सकती। इसे ठीक होने में भी वर्षों लगेंगे परंतु हमारी नीति और नीयत दोनों ठीक है।”