Mahira Khan: माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और शाहरुख खान संग फिल्म रईस से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस माहिरा खान काफी सुर्खियों में नजर आ रहे है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ जहर उगला था, जिसकी वजह इंडिया में काफी ट्रोल हुई थी।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म लव गुरु(Love Guru) के प्रमोशन करने एक इवेंट में गई और वहां हालत ऐसी हो गई है कि उनके साथ गए पाकिस्तानी एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा।
लंदन के भीड़ में फंसी पाक एक्ट्रेस
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों हुमायूं सईद के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करने लंदन गई हैं। इस सिलसिले में वे लंदन में एक प्रमोशनल इवेंट के लिए गई थीं। इस दौरान पाक एक्ट्रेस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इस इवेंट में माहिरा और हुमायूं को देखते ही अफरा-तफरी मच गई थी। वहां मौजूद भारी भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को भी तोड़ दिया था। इस दौरान एक्ट्रेस माहिरा लोगों की भारी भीड़ में फंस गईं।
&
View this post on Instagram
nbsp;
कब रिलीज हो रही माहिरा की लव गुरु फिल्म
सलमान इकबाल फिल्म्स, एआरवाई फिल्म्स और सिक्स सिग्मा प्लस के सह-निर्माण में बनी फिल्म लव गुरु 6 जून को ईद-उल-अज़हा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह माहिरा खान भीड़ से बचकर निकलने की कोशिश कर रही हैं। फैंस उन्हें देखकर फोटो खिंचवाने की एक्साइटमेंट में भीड़ में चले आ रहे थे। इस दौरान हुमायूं ने माहिरा को कवर किया और उन्हें वहां से निकाल रहे थे। इस दौरान हुमायूं का खराब मैनेजमेंट पर गुस्सा फूट पड़ा। माहिरा भी काफी परेशान लग रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के साथ बद्तमीजी भी हुई। सोशल मीडिया यूजर्स अब इवेंट आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं और खराब सिक्योरिटी और भीड़ नियंत्रण की कमी के लिए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से अभिनेता, खास तौर पर माहिरा, इतनी कमज़ोर स्थिति में आ गई थीं।