Navratri 2025 News : दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों ने नवरात्र में मांस की दुकानें बंद करने की मांग की है। हिंदू संगठनों की यह मांग जोर पकड़ रही है। भाजपा की इस मांग को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि “नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए और अष्टमी-नवमी पर शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए। इस मांग को लेकर वह मंत्री को भी अपना ज्ञान सौंपने वाले हैं।” बता दें कि दिल्ली में ऐसी मांग पहले ही उठ चुकी है और अब मध्य प्रदेश में भी यह मांग जोर पकड़ रही है। इसके अलावा अष्टमी और नवमी पर शराब की दुकानें बंद करने की भी मांग की जा रही है।
नवरात्रि में मीट बैन की मांग
बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर 9 दिन नवरात्र में दुकानें बंद कर देंगे तो क्या हो जाएगा। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ” व्रत के समय हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे तो हिंदू आपको भावनाओं का सम्मान करेगा।” वहीं मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी ऐसे मौकों पर मीट मटन से परहेज करती है। आसपास के इलाके में भी मटन की दुकानों होने से दिक्कत होती है। ”
रविंद्र सिंह नेगी ने की थी शुरुआत
बता दनें कि सबसे पहले दिल्ली के पटपड़गंज से BJP विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नवरात्री में मीट बैन करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि “यह निर्देश दिल्ली पर लागू नहीं हुए, तो भी वह इसे अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से लागू करने की कोशिश करेंगे। पहले मेरे इलाके में मंदिरों के सामने मंगलवार को मटन की दुकानें खुलती थीं। लेकिन अब मैंने उन्हें बंद कराने का अभियान चलाया है। यह दुकाने मंगलवार को अब बंद ही रहेंगी। नवरात्री साल में दो बार आती है। इस पर मैं नवरात्रि में सभी मीट की दुकानों को बंद करने का निवेदन करता हूं। विशेष तौर पर मंदिर के सामने दुकाने।”
कांग्रेस सांसद ने किया था समर्थन
उनकी इस मांग का समर्थन कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी किया है। यूपी के सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान ने कहा कि “हमें एक-दूसरे की धर्म का सम्मान करना चाहिए। मैं तो मीट नहीं खाता हूं। अगर इसमें आप भी एक दिन मीट नहीं खाओगे तो दिक्कत क्या है? अगर 10 दिन भी मीट नहीं खाओगे तो घिस थोड़ी जाओगे। अगर इससे दूसरों को ख़ुशी मिल रही है, तो उसे खुशी देने में दिक्कत किया है?”
अब्बास हफीज ने भाजपा पर साधा निशाना
लेकिन अब कांग्रेस भाजपा की मांग के विरोध में उतर आई है। कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने कहा कि “सिर्फ अपनी सियासत चमकाने के लिए इस तरह की बातें बीजेपी विद्यायक कर रहे हैं। इस हिसाब से तो हमें भी कहना चाहिए था कि एक माह रमजान के समय में शराब की दुकान बंद कर दो और फिर भी बीजेपी की सरकार है। बता दें कि 30 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो रही है।