AIMIM Foundation Day News : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की स्थापना 1 मार्च को ही हुई थी। यह AIMIM का 67वां स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद स्थित सेंट्रल ऑफिस से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी के निशाने पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक रहे। इस दौरान उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद पर भी खुलकर बात की।
मंदिर-मस्जिद विवादों पर ओवैसी का नजरिया
ओवैसी ने मंदिर-मस्जिद विवादों पर अपनी बात रखते हुए कहा “यह लोग कहते हैं कि 400 साल पहले की मंदिर तोड़ा गया। जरा इनसे पूछिए कि शुंग वंश के शासक पुष्यमित्र आपके बड़े अब्बा थे या नहीं? उन्होंने कई बौद्ध मठों को तोड़ डाला था। आप लोग उनपर क्यों नहीं फिल्म बनवाते हैं। चोला वंश और पल्लव राजाओं ने कितने मंदिर तोड़े सभी जानते हैं। मुझे क्या करना है मुगलों से? वो क्या मेरे अब्बा या नाना थे? बादशाहों का कोई मजहब नहीं होता।”
#BreakingNews | “उर्दू बोलने वालों को कठमुल्ला कहते है योगी”
➡️सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर बोले ओवैसी @asadowaisi #CMYogi #Urdu #Trending #Trending #jantantratv @myogiadityanath pic.twitter.com/FPJ36dNSAD
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 1, 2025
शिवाजी पर बोले ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा कि “शिवाजी के बारे में मोदी ने सिनेमा को खूब प्रमोट किया था। अगर आपको मराठाओं से सच में मोहब्बत है, तो उनको रिजर्वेशन दो। उन लोगों को ये तक नहीं पता है कि जब शिवाजी के दादा को कोई बच्चा नहीं हो रहा था, तब वह आरके दरगाह पर गए थे। फिर जाकर उन्हें दो औलादों का सुख मिला था। शिवाजी के सेना का जनरल, नेवी का हेड और वित्त मंत्री भी मुसलमान था। साथ ही मुगलों की फौज में भी हिंदू शामिल थे।
ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा “उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं कि उर्दू पढ़ने से कठमुल्ला बनते हैं, उन्हें उर्दू नहीं आती पर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने। क्या वह इसका जवाब दे सकते हैं। उनके किसी भी लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे फिराक गोरखपुरी गोरखपुर से ही उर्दू के बड़े शायर थे। ये उन्हें भी कठमुल्ला करार देते हैं। बीजेपी देश को एक जबान, एक मजहब, एक आइडियोलॉजी और एक लीडर वाला बनाना चाहती है। पीएम मोदी जिन सुभाष चंद्र बोस की स्टैच्यू लगवाते हैं, उनका नारा ही ‘इत्तेहाद एतमाद और कुर्बानी’ था।”
वक्फ बिल पर बोले ओवैसी
वक्फ बिल पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा, “मोदी की सरकार सिर्फ मुसलमानों से नफरत के कारण वक्फ बिल लाना चाहती है। क्या काशी विश्वनाथ के इंडोमेंट बोर्ड में मुसलमान मेंबर बन सकता है? अगर ऐसा नहीं हो सकता तो फिर वक्फ बोर्ड में हिंदू मेंबर कैसे हो सकता है?