Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज, 5 मई को पार्टी में अपने विरोध में उठ रही आवाजों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि “अगर राष्ट्रहित में काम करना एंटी पार्टी एक्टिविटी है, तो ऐसे आरोप लगाने वालों को खुद से ही सवाल करना चाहिए।”
शशि थरूर ने सवालों का दिया जवाब
शशि थरूर के बयानों पर कांग्रेस नेताओं ने कई बार आपत्ति जाहिर की थी। उन्हें सरकार का सुपर प्रवक्ता करार दिया था। इन्हीं विरोधों का शशि थरूर ने सधे लफ्जों में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश सेवा कर रहा है, तो उसे इन बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
“उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए”
थरूर ने आगे कहा कि “जिस दिन भी किसी को लगता है कि देश हित में काम करना एंटी पार्टी एक्टिविटी है, तो उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए। हम यहां एक मिशन पर हैं, तो हमें किसी के उत्तेजना में दिए बयान पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।”
“पार्टियां विरोध, आलोचना और मांग करती रहती हैं”
शशि थरूर ने कहा कि ‘मैं लोकसभा का सांसद हूं। मेरे कार्यकाल में फिलहाल 4 साल बचे हुए हैं। मुझे नहीं पता कि इस तरह के सवाल क्यों उठ रहे हैं? राहुल गांधी ट्रंप के फोन के बाद सरेंडर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पार्टियां विरोध, आलोचना और मांग करती रहती हैं।”