Amethi Road Accident News : उत्तर-प्रदेश के जनपद अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार एम्बुलेंस और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। घायल को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस लखनऊ से गाजीपुर शव लेकर जा रही थी स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है।
#BreakingNews | यूपी के अमेठी में बड़ा सड़क हादसा
➡️ हरियाणा से शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में 5 लोगों की मौत#amethi #UPnews #UttarPradesh #PoorvanchalExpressway #Accident #Ambulance #पूर्वांचलएक्सप्रेस #JantantraTv pic.twitter.com/Ox4N5UYW4k
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 15, 2025
5 लोगों की हुई मौत
यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय घटी, जब एंबुलेंस लखनऊ से गाजीपुर शव लेकर जा रही थी। इस दौरान बुलेंस एक अनियंत्रित पिकअप से टकरा गई। यह हादसा इतना तेज था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक्सप्रेसवे स्थित माइल स्टोन संख्या 59.700 पर ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही शुक्ल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मृतकों की पहचान उनके परिजनों को जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, “एंबुलेंस शव लेकर गाजीपुर की ओर जा रही था। तभी अचानक सामने से आ रही पिकअप से वाहन की टक्कर हो गई। दोनों के वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।