Ind VS Pak News : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत-पाकिस्तान (Ind VS Pak) मैच में रविवार 23 फरवरी को टीम इंडिया ने पकिस्तान को करारी मात देकर जीत हासिल की थी। लेकिन महाराष्ट्र के मालवण में कुछ मुस्लिम युवकों पर देश विरोधी नारे लगाने और भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में निलेश राणे ने नारा लगाने वालों को खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत के बाद सभी आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है।
मैच के दिन लगाए गए देश विरोधी नारे
जानाकरी के मुताबिक़ सभी आरोपी मालवण में रहने वाले स्क्रैप मेटल व्यापारी है। इन्हीं लोगों ने मैच के दिन भारत विरोधी नारे लगाये। साथ ही उनपर अपशब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है। सभी नारे लगाने वालों को वहां मौजूद हिंदू युवकों ने उन्हें रात को ही पुलिस के हवाले कर दिया। अगले दिन भारत की जीत को लेकर हिंदू समुदाय ने मालवण देउलवाड़ा पुल से मालवण पुलिस स्टेशन तक मोटरसाइकल रैली निकाली थी।
तीन लोगों को हिरासत में लिया
मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने में एक ही परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ उस कानून के तहत कार्यवाही चल रही है। शिवसेना के विधायक निलेश राणे ने इस मामले को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि “हमारे बीच कुछ ऐसे लोग रहते हैं जिनसे हमें सतर्क रहना होगा। हमें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोका जा सके।
निलेश राणे का बयान
निलेश राणे ने आगे कहा कि ” देश विरोधी नारे देने वाले की दुकान तोड़ दी गयी है। सभी दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। हम बाहरी गद्दार लोगों को इस जिले से बाहर निकाल कर रहेंगे। मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद।”