AAP Punjab News : दिल्ली में करारी मात के बाद पंजाब को लेकर आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी आप विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। हाल ही में कांग्रेस ने आप को लेकर एक हैरान कर देने वाला दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप के बड़ी संख्या में विधायक दूसरे दलों में जाने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि इस पर अभी किसी भी तरह से कोई राजनितिक बयान नहीं दिया है।
आप की आपातकालीन बैठक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों और मंत्रियों को बैठक के लिए दिल्ली में तालाब किया है। आम आदमी पार्टी की यह मीटिंग 11 फरवरी को तालाब की गई है। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की यह मीटिंग कपूरथला हाउस में होने वाली है। इस बैठक में सभी को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। हालांकि, बैठक का एजेंडा क्या होगा इसी लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कांग्रेस ने किया बड़ा दावा
वहीं इस बैठक की वजह से 6 फरवरी को होने वाली पंजाब कैबिनेट की मीटिंग को 10 फरवरी कर दिया गया था। लेकिन अब इस मीटिंग को 13 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि दिल्ली हारने के बाद अरविंद केजरीवाल का पूरा फोकस पंजाब पर है। गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक हैरान कर देने वाला दावा किया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब में मध्यावधि चुनाव की संभावनाएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि “पंजाब को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। वरना यहां आप विधायकों का झुंड तित्तर-बित्तर हो जाएगा। दिल्ली के नतीजे सामने आने के बाद पंजाब में आप की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के बारे में भी खुलासा करेंगे।अब सब खुलकर सामने आएगा।’