Rekha Gupta-Atishi News : दिल्ली सरकार (Delhi Election) के गठन के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भाजपा (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) से मुलाकात की। सीएम से मुलाक़ात के दौरान सभी विधायकों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने की मांग की गई थी।
आतिशी ने की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात
आप दिल्ली में नई सरकार के बनने के बाद से ही भाजपा पर महिलाओं को 2500 रुपये वाली योजना को लेकर निशाना साध रही है। दरअसल भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार दिल्ली में बनते ही वह पहली कैबिनेट में 2500 रुपये वाली योजना को मंजूरी दे देंगे। लेकिन अभी तक भाजपा ने इस योजना को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। इसी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा से मुलाक़ात की।
“8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा”
सीएम से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि “हमने आज रेखा गुप्ता से मुलाक़ात की। इस दौरान हमने उनसे महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने वाली योजना पर बात की। उन्होंने हमसे कहा हम लोग 99 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि 8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा”
“भाजपा का वादा टूट गया”
आतिशी ने आगे कहा कि “हम दो दिनों से सीएम रेखा से मिलने का समय मांग रहे थे। लेकिन हमें समय नहीं मिला। फिर हम आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिले। हमने कहा कि “पहली कैबिनेट में 2500 रुपये वाली योजना को लागू करने का वादा था। भाजपा का वह वादा टूट चुका है। हम उम्मीद करते हैं कि महिला सम्मान योजना की पहली किस्त 8 मार्च को मिल जाएगी।”
मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी आप
आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। दिल्ली की जनता ने विपक्ष की भूमिका सौंपी है। हम एक विपक्ष के रूप में काम करंगे और भाजपा को दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे भी याद कराते रहेंगे। पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। भाजपा सरकार से हम इस वादे को पूरा करवा कर रहेंगे।”
आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है। भाजपा दिल्ली चुनाव में आप को हराकर 27 साल बाद सत्ता में वापस आई है। भाजपा ने शाहीन बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।