राम मंदिर ट्रस्ट को मिली
पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु से किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा है। मेल अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। सूत्रों के अनुसार, यह मेल रविवार और साेमवार की रात को आया था। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियों की ओर अभी तक इस धमकी को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गौरतलब है कि, जब से राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है। तब से यहां राम लला के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लाग पहुंच रहे हैं। वहीं आंकड़ों के मुताबिक ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटकों से ज्यादा श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी कई बार राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं।