Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आज, शनिवार 31 मई को राजधानी का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार है। यहां तीस हजारी कोर्ट परिसर से पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर काम करना शुरू करेगा। पहले इसी जगह पर मोहल्ला क्लीनिक संचालित होता था। लेकिन अब इसे नए स्वरूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस आरोग्य मंदिर का उद्घाटन आज 31 मई को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करने वाली है।
दिल्ली में शुरू होगा पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर
यह उद्घाटन दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में होगा। यह कार्यक्रम जेएलएन स्टेडियम में संपन्न होगा। इसी अवसर पर लगभग 33 नई स्वास्थय सुविधाओं की शुरूआत की जाएगी। इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कई अन्य तरह की सुविधाएं हैं। जो इसे खास और अलग बनाती है। इस योजना के तहत कुल 14 प्रकार के टेस्ट अब क्लिनिक में ही किए जा सकते हैं। साथ ही 79 प्रकार के टेस्ट बाहर फ्री में कराए जा सकेंगे।
दिल्ली में पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार
➡️आज उद्घाटन करेंगी दिल्ली की CM रेखा गुप्ता#CMRekha #BreakingNews #BJP #Latestnews #PmModi #Jantantratv #JTV pic.twitter.com/gyGDy0s5pl
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 31, 2025
सभी तरह की मिलेंगी सुविधाएं
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के टिकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही हर सोमवार और शुक्रवार योग कक्षाएं भी आयोजित होंगी। बताया गया है कि यह केंद्र रोजाना सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहेगा। यहां पर एक मेडिकल ऑफिसर, एक नर्स, मल्टीपर्पज वर्कर और एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई है।
मोहल्ली क्लीनिक में नहीं थी कई सुविधाएंं
बता दें कि इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक में केवल डॉक्टर परामर्श दिया करते थे। अधिकतर टेस्ट बाहर कराने होते थे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं। अब शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में यह सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।