Diljit Dosanjh Film Sardaar ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar ji 3) रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। दिलजीत की इस फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के लोग एक्टर पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। भारत में ‘सरदार जी 3’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। भारत में बैन के बाद दिलजीत और फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज कर रहे हैं। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स पर भारत ने एक बार फिर से बैन लगा दिया था। ऐसे में अब दिलजीत और हानिया की फिल्म ने लोगों और सेलेब्स के गुस्से को बढ़ा दिया है।
बी प्राक ने जताई नाराजगी
बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए दिलजीत दोसांझ को टारगेट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिटे मुंह तिहाड़े।’ उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। नेटिजंस के मुताबिक “बी-प्राक ने यह पोस्ट दिलजीत दोसांझ को निशाने पर लेते हुए शेयर किया है।”
मीका सिंह ने दिलजीत पर साधा निशाना
वही मीका सिंह ने भी दिलजीत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “देश पहले आना चाहिए। इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय ठीक नहीं हैं, फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदार तरीके से काम कर रहे हैं। जब देश की इज्जत का सवाल हो, तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को सोच-समझकर कोई कंटेंट रिलीज करना चाहिए, खासकर जिसमें पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स हों।”
दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
दिलजीत दोसांझ ने BBC एशियन नेटवर्क को बताया कि “जब यह फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी। हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था। बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तो प्रोड्यूसर्स ने तय कर लिया है कि फिल्म बनाई जाएगी जाहिर तौर पर अब भारत तो नहीं लगेगी। केवल विदेशों में रिलीज की जाएगी। निर्माताओं का बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही है थी तब ऐसा कुछ था नहीं। इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज़ करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं।”
‘सरदार जी 3 के बायकॉट की मांग