Uttar-Pradesh Bahraich : उत्तर-प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर नरभक्षी भेड़िए की वापसी हो गई है। यहां सोमवार, 3 जून को महसी तहसील में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल रात करीब 12:30 बजे मां अपने मासूम बच्चे को गोद में सुला रही थी। तभी अचानक से वहां एक भेड़िया आ गया और मां की गोद से बच्चे को उठाकर जंगल की तरफ ले भागा। बच्चे की चीख सुनकर मां ने शोर मचाया और भेड़िए की पिछे दोड़ी, लेकिन वह जंगल के घने अंधेरे में ओझल हो गया।
मासूम को उठा ले गया आदमखोर भेड़िया
घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, सभी के मन में दहशत का माहौल है। सुबह करीब 5 बजे दो किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेल में बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। भेड़िए ने मासूम के दोनों हाथ और एक पैर चबा लिया था। जैसे ही मां को बच्चे की मौत की खबर मिली और शव देखा तो वह बेसुध होकर गिर पड़ा। गांव वालों ने भेड़िए के आतंक की जानकारी तुरंत वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि यह घटना बहराइच की महसी तहसील के गढ़ीपुरवा नाम के गांव की है।
#BreakingNews | बहराइच में फिर से खूंखार भेड़िये का आतंक
➡️मां की गोद से मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर
➡️पिछले साल हुई थी 10 बच्चों की मौत, 60 से अधिक घायल#Bahraich #WildlifeAttack #ChildAbduction #ForestDept @DMBahraich @bahraichpolice #Jantantratv pic.twitter.com/qlZ1tYqxom
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 3, 2025
पिछले साल भी भेड़िए ने मचाया आतंक
पिछले साल महसी में जंगली जानवरों के हमले में 10 बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस दौरान वन विभाग ने कई भेड़िय़ों को पकड़ा था। जिसके बाद काफी समय तक हमले रूक गए थे, लेकिन अब एक बार फिर इलाके में जंगली जानवरों का डर फिर ताजा हो गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और गश्त बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।