Bangladesh Transshipment News: भारत ने बांग्लादेश को ट्रांसशिपमेंट की सुविधा ख्तम कर दी है। अब भारत बांग्लादेश को ट्रांसशिपमेंट से जुड़ी कोई मदद नहीं करेगा। भारत के इस निर्णय से बांग्लादेश के व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा। बांग्लादेश अब कई देशों के साथ व्यपार नहीं कर पाएगा। इसमें भूटान, नेपाल और म्यांमार शामिल हैं। दरअसल इस सुविधा के तहत बंदरगाहों और हवाई अड्डों के रास्ते में भारतीय भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों का उपयोग करके बांग्लादेश से तीसरे देशों को निर्यात कार्गो की अनुमति दी गई थी।
भारत ने किया ट्रांसशिपमेंट बंद
बता दें कि मुख्य रूप से परिधान क्षेत्र के भारतीय निर्यातकों ने सबसे पहले सरकार से पड़ोसी देश से यह सुविधा वापस लेने का आग्रह किया था। इसके बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है।
#BreakingNews | भारत की ओर से बांग्लादेश को झटका
➡️भारत ने बंद की ट्रांस-शिपमेंट सुविधा #Bangladesh #India #Trending #Transshipment #BreakingNews #HindiNews #Bangladeshi #MuhammadYunus #PMModi #jantantratv pic.twitter.com/2I5YbM8kBD
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 11, 2025
कई देशों से व्यपार नहीं कर पाएगा बांग्लादेश
सीबीआईसी की तरफ से जारी इस सर्कुलर में बोर्ड ने 29 जून, 2020 के अपने पुराने आदेश को रद कर दिया है। सर्कुलर में बांग्लादेश से आने वाले सामान को भारत के रास्ते दूसरे देशों में भेजने की अनुमति दी गई थी। यह सामान जमीन के रास्ते भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों तक पहुंचता था। ताकि बांग्लादेश आसानी से भूटान, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों के साथ व्यपार कर सकें।
दोनों देशों के बीच खटास
हालांकि शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने इस मामले पर जानकारी दी है। अजय सहाय ने कहा, ‘अब हमारे पास अपने कार्गो के लिए अधिक हवाई क्षमता होगी।’