Influencer Kamal Kaur Death: पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी मौत होने से इलाके में सनसनी मच गई है। कमल कौर की लाश बुधवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद की गई। लुधियाना की रहने वाली कौर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं। उनके कई पोस्ट पर काफी विवाद भी उठा था। ऐसे में संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पंजाब पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है।
#NewsUpdate | बठिंडा,पंजाब : कार में मिला इंफ्लुएंसर कमल कौर का शव मिला #Bathinda #Punjab #Kamal #PunjabNews #BreakingNews #Jantantratv @BathindaPolice pic.twitter.com/tA4VtaMEsj
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
कंचन कुमारी का अखिरी पोस्ट
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी ने आखिरी पोस्ट तीन दिन पहले किया था। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ अंग्रेदी में “नो इमोशन, नो लव…” लिखा था। जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरूवार तक करीब 3 लाख 84 हजार लोग फॉलो कर रहे थे। उन्होंने 8-9 जून को एक पोस्ट बच्चों के साथ शेयर की। उसमें वह बच्चों के साथ गाना गा रहीं थीं। वह “मुझे तुमसे है कितने गिले, तुम इतने दिन बाद मिले…” गाना गा रही थीं।
बच्चों के साथ भी शेयर किया था पोस्ट
वहीं कमल कौर ने 6 जून को एक अन्य पोस्ट में मीम शेयर करते हुए लिखा “लड़ाई के बाद प्यार का मजा आता है क्या?” मीम के साथ लिखा था कि “मैं और मेरा पति लड़ाई के बाद…लव फॉरएवर” अगर एक कदम भी आगे बढ़ाया तो रस्सी काट डालूंगा।”
किसी और जगह की गई कमल की हत्या
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के सुत्रों के मुताबिक, कमल की हत्या किसी और जगह की गई होगी। फिर उसके शव को लुधियाना जिले में पंजीकृत एक कार में ले जाया गया और फिर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग में छोड़ दिया गया। दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि “प्रथम दृष्टया कुछ गड़बड़ लग रही है और हत्या के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है।”