Air India Plane Crash : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरूवार, 12 जून की दोपहर में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है। विमान हादसे का डरावना तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की वजह से धूएं के बड़े-बड़े गुब्बार आसमान में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटेंं दूर-दूर तक नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह यात्री विमान है। जिसमें 242 यात्रियों के सवार होने की आशंका है। सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ करते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया। विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था।
#BreakingNews | अहमदाबाद के मेघानी में उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।#planecrash #GUJRAT #ahmedabad #planecrash #AhmedabadAirport #PlaneCrash #PlaneCrash #Jantantratv #AirIndia #Meghani pic.twitter.com/vuuizhdVN2
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
242 यात्रियों को लंदन ले जा रहा था विमान
शुरुआती जानकारी के अनुसार फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है। तस्वीरों व वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं। लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है। दमकल कर्मी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा था। एक तस्वीर में नजर आ रहा है क विमान का एक विंग टूटकर गिर हुआ है।
#BreakingNews | उड़ान भरते ही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश #planecrash #Ahmedabad #एयरइंडिया #Gujarat #Ahmedabad #JANTANTRATV #AirIndiaPlaneCrash pic.twitter.com/pegXB7jwTZ
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
हादसे के बाद मचा हड़कंप
बता दें कि, यह विमान हादसा अहमदाबाद के हॉर्स कैंप के पास हुआ। यह क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। विमान हादसे में भारी नुकसान हुआ है। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। जिस विमान का हादसा हुआ उसका नंबर AI717 है। विमान हादसे से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे को देखकर आसपास के लोग डर गए और जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए।विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो चुका है। विमान जिस बिल्डिंग से लगकर गिरा है, वह भी क्षतिग्रस्त हुई है।