Bihar News : बिहार के कटिहार के कदवा प्रखंड की गोपीनागर पंचायत के रहुआ बांध के पास एक व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।शव गमछा में बंधा धान के खेत में था।
कटीहर में मिली लाश
शव के सिर के पास पैंट रखा हुआ था। आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। कदवा पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त करने में जुटी है।















