Bhagwant Mann News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “भाजपा वाले हर घर सिंदूर भेज रहे हैं। इन्होंने सिंदूर का मजाक बना कर रख दिया है। तो क्या अब वन नेशन वन हसबैंड की स्कीम है? हालांकि भाजपा पहले ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर सिंदूर पहुंचाने का रिपोर्ट का खंडन कर चुकी है।
सीएम मान ने किया कर्जमाफ
पंजाब के सीएम मान ने मंगलवार 3 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने एससी समाज के कर्जमाफी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने छोटे-छोटे कामों के लिए लोन लिए थे। लेकिन वह इसे चुका नहीं पाए हैं। ऐसे में हमले कर्जमाफी का फैसला किया है।
भाजपा पर साधा निशाना
सीएम मान ने आगे कहा कि “हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। हमारे वित्तमंत्री ने कर्जमाफी की बात कही थी जिसे अब पूरा कर रहे हैं। आप किसी समाज को वोट बैंक नहीं समझती है। हम सभी को पंजाब समझते हैं। कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने सिर्फ वोट लिया लेकिन कर्ज के बारे में नहीं सोचा, लेकिन हमारी नियत साफ है। सभी चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं लेकिन फैसला जनता को करना है।”
पंजाब किंग्स को कहा ‘गुडलक’
इसके साथ ही आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर सीएम मान ने पंजाब किंग्स की टीम के जीत की कामना की। उन्होंने कहा कि “मैं पंजाब को गुडलक कहूंगा। उस दिन भी मैं डेढ़-पौने दो बजे तक मैच देख रहा था। टीम ने काफी अच्छा खेला था, आज फाइनल है आप भी देखें और सपोर्ट करें।”