Bigg Boss 18 Finale : बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही समय की दूरी पर है।19 जनवरी को जनता को बिग बॉस विनर मिल जाएगा। इस बीच फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में एक और मीडिया राउंड देखने को मिलने वाला है। लेकिन इस बार मीडिया घर के सदस्यों से नहीं बल्कि घर के सदस्यों को सपोर्ट करने वाले लोगों से सवाल करेगी। मीडिया राउंड में रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए एल्विश यादव भी बिग बॉस के घर में पहुंचेंगे। इसका एक प्रोमो भी सामने आ चुका है। जारी हुए प्रोमो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मीडिया के बीच जोरदार बहस होती हुई नजर आ रही है।
रजत को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश
दरअसल प्रोमो में मीडिया अविनाश, ईशा और रजत के सपोर्टर्स से बात करती हुई नजर आ रही है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं। मीडिया की तरफ से पहला सवाल किया जाता है कि “आप रजत को सपोर्ट कर रहे हैं। वो हमेशा कहते रहते हैं पाड़ दूंगा। यहां तक की उन्होंने मीडिया के सामने ये तक बोल दिया कि मैं मीडिया-वीडिया कुछ नहीं मानता। मैं अग्रसिव हूं। आप रजत को सपोर्ट करते हैं। क्या उनका जीतना ठीक रहेगा?” इस सवाल का जवाब देते हुए एल्विश यादव ने कहा “ये रियलिटी शो है। यहां पर कोई फिक्शन नहीं चल रहा है। जो बनावटी दिखाएंगे, सब अच्छा-अच्छा दिखाएंगे। आप लोगों की राय से मेरी दोस्ती में कोई दरार नहीं आने वाली है। मेरा दोस्त है, मैं सपोर्ट करने आया हूं, डंके की चोट पर।”
मीडिया और एल्विश की तीखी बहस
इसके अलावा प्रोमो में दिखाया जाता है कि “मीडिया की तरफ से एक और सवाल किया जाता है ” ये शो पर्सनालिटी का शो है, लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वही जीत सकता है।” इस सवाल के जवाब में एल्विश यादव ने खा की “मेरे फॉलोअर्स हैं, तो वो खैरात में थोड़ी ही आए हैं।” बता दें कि 19 जनवरी को बिग-बॉस का फिनाले हैं। आखिरकार कल जनता को विनर का नाम पता ही लग जाता है।