Anant Singh News : बिहार के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) पर बुधवार, 22 जनवरी को जानलेवा हादसा हुआ। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष मुकेश कुमार का भी आवेदन स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार ने सोनू मोनू गैंग पर रंगदारी मांगने और जबरन उनके घर पर ताला लगाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा सोनू-मोनू के पिता एडवोकेट प्रमोद कुमार ने भी अनंत सिंह और उनके समर्थकों उनके घर पर गोलीबारी करने के लिए FIR दर्ज कराई है।
सोनू-मोनू गैंग का हाथ शामिल!
प्रमोद कुमार की पत्नी यहां की स्थानीय मुखिया है। उन्होंने अनंत सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के भी आरोप लगाए थे। जानकारी के मुताबिक जब पंचमहला थाने की पुलिस ने मुकेश कुमार के घर का ताला खुलवाने का प्रयास किया, तो उनके साथ जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक द्वारा गाली गलौज की गई। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि “अगर और कोई पक्ष इस मामले में आवेदन देना चाहता है, तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा।”
बाल-बाल बचे अनंत सिंह
गौरतलब हो कि पूर्व विधायक अनंत कुमार पर बुधवार, 22 जनवरी को फायरिंग हुई थी। हालांकि इस घटना में अनंत सिंह को कुछ नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक हमले में सोनू-मोनू ग्रुप का हाथ होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पटना ग्रामीण एसपी इस पर पूरी जानकारी देंगे।