Land For Job Case : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) आज लैंड फॉर जॉब (Land For Job Scam) मामले में पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। ईडी (ED) के अधिकारी आज उनसे पूछताछ करने वाले हैं। आज लालू यादव को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन दिए जाने के आरोपों पर जवाब देना होगा। इस केस में लालू यादव का पूरा परिवार जांच के दायरे में हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से पूछताछ की थी। दोनों को अलग-अलग कमरें में बैठकर सवाल किए गए।
“सारी एजेंसी भाजपा की टीम” – तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कहा कि “सारी एजेंसी भाजपा की टीम है। इन सारा काम अब बिहार में ही दिखेगा। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम सभी कानून का पालन करेंगे। बीजेपी डर में है इसलिए ये सब करती है। हम जल्द बिहार में सरकार बनाएंगे।”
राबड़ी देवी से हुई थी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक ईडी के ज्यादातर सवालों का जवाब राबड़ी देवी ने ठीक से नहीं दिया। वह अधिकतर सवालों को टाल गईं। राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी के दफ्तर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि “राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हम अब तक सभी सवालों का जवाब देते आए हैं, आगे भी देते रहेंगे। वह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली की एक अदालत में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ इस मामले में ईडी ने पिछले साल एक आरोप पत्र दाखिल किया था। इस आरोप पत्र में बड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को भी आरोपी बताया गया है। बता दें कि साल 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लालू यादव समेत उनके परिवार पर लगाया गया है।