Patna Firing News : बिहार में अपराधी इस तरह बेखौफ नजर आ रहे हैं। यहां तक की अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह बिना डरे वीवीआईपी इलाकों में भी गोलीबारी कर दे रहे हैं। गुरूवार, 19 जून को जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के आवास पास 2 बदमाशों ने एक युवक पर सरेआम गोली चला दी। सुबह-सुबह लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि युवक की जान बच गई।
पोलो रोड पर हुई गोलीबारी
पोलो रोड स्थित वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से बिहार पुलिस में हलचल तेज हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान की जाएगी। यह घटना उस रोड़ पर हुई जहां मंत्रियों के कई आवास हैं। यह बिहार की राजधानी पटना का वीवीआईपी इलाका माना जाता है।
SDPO ने दी घटना की जानकारी
इस पूरे मामले में सचिवालय एसडीपीओ-01 अनु कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि हवाई अड्डा थाना अंतर्गत फायरिंग की एक घटना हुई है। आवश्यक कार्रवाई के लिए हवाई अड्डा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राहुल नाम के एक व्यक्ति पर दो लोगों ने गोली चलाई है। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जिन लोगों ने गोली चलाई है उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। युवक राहुल पर एक-एक चार गोली चलाई गई है। हालांकि बदमाशों का निशाना चूक गया।