Tejashwi Yadav News : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Election) में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। चुनाव को देखते हुए उससे पहले ही जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने साधा भाजपा पर निशाना
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार, 28 फरवरी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “नीतीश कुमार (Nitish Kumar) परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। JDU तीसरे नंबर की पार्टी है। नीतीश कुमार को बिहार की जनता सीएम नहीं बनाना चाहती हैं। बिहार की जनता ने तो पहले ही उन्हें नकार दिया है। वह तोड़-मरोड़कर कभी इधर तो कभी उधर के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।”
“लाडला मुख्यमंत्री कहना उनकी मजबूरी”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा “पीएम मोदी भागलपुर दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार को अपना लाडला मुख्यमंत्री बताया था। तेजस्वी यादव ने कहा, “फिलहाल लाडला मुख्यमंत्री कहना उनकी मजबूरी हो गई है। कि पहले तो वोट के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी। अब तो कहने की भी जरूरत पड़ रही है।”
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बेटे पर की बात
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बारे में बात करते हुए कहा “निशांत हमारे भाई हैं. उनका आदर है, सम्मान है। हम तो चाहते हैं कि वह जल्दी राजनीति में आ जाएं। वरना भाजपा डीयू को खा जाएगी।”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशांत आएंगे तो पार्टी बच जाएगी? के सवाल का जवाब देते हुए कहा “कुछ संभावनाएं तो हैं। निशांत पार्टी के लिए कैसा काम करते हैं, ये देखना होगा। हम जब राजनीति में आए तो हमारे माता-पिता ने नहीं कहा था, कि राजनीति में आ जाओं।