Bihar News : बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Election) को अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। लेकिन चुनाव से पहले ही यहां की राजनीति में पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। यहां कुछ समय पहले लालू प्रसाद यादव के पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें उन्हें ‘टाइगर’ बताया गया था। वहीं अब पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स में राष्ट्रगान के अपमान वाले मामले में नितीश कुमार को घेरा गया है।
बिहार में पोस्टर वॉर शुरू
दरअसल कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह राष्ट्रगान के दौरान इधर-उधर नजरें घुमाते और इशारे करते दिखाई दे रहे थी। जिसके बाद विपक्ष ने उनपर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया। इस बवाल के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उनपर निशाना साधा गया।
#BreakingNews | बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर विवाद बढ़ा
➡️नीतीश के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन
➡️पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लगे पोस्टर
➡️पोस्टर पर लिखा- ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’#Bihar @yadavtejashwi #RJD #Bihar #TejashwiYadav #Patna @RabriDeviRJD @NitishKumar… pic.twitter.com/PlZ1J74Ew0
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 22, 2025
नीतीश कुमार की खिलाफ लगे पोस्टर
नीतीश कुमार को पोस्टर में खलनायक बताया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ” नायक नहीं, खलनायक हूं मैं। हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान और अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां मैं हूं खलनायक।” एक पोस्टर राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी लगाया गया है।
लालू यादव का भी लगाया गया था पोस्टर
वहीं कुछ समय पहले लालू यादव के समर्थन में पटना में पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर में लिखा था कि “न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।” यह पोस्टर लालू यादव से ईडी की पूछताछ के बाद ये पोस्टर लगे थे।