Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार 5 फरवरी को वोटिंग जारी है। आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली में मतदान किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगया है कि सीलमपुर विधानसभा सीट पर कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की है। इसके साथ ही कुछ महिला मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए हैं। इस सबके बीच बीजेपी-आप और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमका मारपीट भी हुई।
भाजपा का आप पर आरोप
दरअसल आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने आरोप लगाया कि “आप ने बाहर से महिलाएं लाकर, मास्क और बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डलवाए हैं।” वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए हैं। उनकी उंगली पर स्याही नहीं लगी यानी उन्होंने वोट नहीं डाले हैं। इस बीच दोनों पार्टियों के समर्थकों ने नारेबाजी की। इसके बाद ये नारेबाजी जल्दी ही मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।
“केजरीवाल माहौल खराब कर रहे” – बीजेपी उम्मीदवार
सीलमपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप पर बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि “आप के कार्यकर्ताओं ने कहीं और से महिलाओं को बुलाकार फर्जी वोटिंग करवाई है। यह तरीका गलत है। मतदाता कह रहे हैं कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”
शाम 6 बजे तक मतदान जारी
सीलमपुर में बवाल के बीच पुलिसकर्मी लगातार लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। अब सीलमपुर में शांति से मतदान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। मामला शांत होने के बाद मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। आज शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी।