Manish Kashyap BJP resignation: बिहार चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का ऐलान मनीष कश्यप ने फेसबुक पर लाइव आकर दिया। कश्यप ने 25 अप्रैल 2024 को पार्टी जॉइन की थी। पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि “मैं अपने गांव गया और वहां लोगों से बात की फिर फैसला किया। मुझे अपने बिहार और बिहारियों के लिए लड़ाई लड़ी है।”
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से इस्तीफा दिया
➡️ फेसबुक पर आकर कहा, “अब मैं बीजेपी मे नहीं हूं”#ManishKashyap #bihar #bjp #youtuber #JANTANTRATV #BREAKINGNEWS #UPDATE #TrendingNews #NewsUpdate pic.twitter.com/qxGNryXPAW
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 8, 2025
मनीष कश्यप ने दिया इस्तीफा
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि “मुझे लग रहा है कि पार्टी में पहकर लोगों को आवाज को मैं अच्छे से नहीं उठा पा रहा हूं। इसलिए मैंने यह फैसला किया है, हालांकि इस फैसले के लिए मुझे मजबूर किया गया है। कुछ नेता कहते थे मैं महत्वाकांक्षी है, लेकिन ऐसा होता तो 2024 का चुनाव लड़कर इनका खेल बिगाड़ता।”
मनीष कश्यप ने आगे कहा, “यहां रहने का साफ मतलब है कि आप उन भ्रष्टाचार पर पर्दा डालो जो आपकी आंखों के सामने वो आपके लोगों के साथ ही कर रहे हैं। स्वास्थय विभाग के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी है।”
साल 2024 में ली थी सदस्यता
बता दें कि मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दी गई थी। सदस्यता लेने के बाद जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी से मनीष कश्यप ने मुलाकात भी की थी। भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा था कि “अपनी मां के कहने पर यह फैसला लिया है।”

















