Operation Sindoor News Update : भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद अभी तक तनाव बना हुआ है। इस बीच भाजपा के नेता अमिल मालवीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित मालवीय ने कहा कि “राहुल गांधी को निशान-ए-पाकिस्तान मिलना चाहिए।” राहुल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए थे। राहुल गांधी ने पूछा था कि “इस ऑपरेशन में हम लोगों ने कितने विमान गंवाए हैं।”
#BreakingNews | राहुल गांधी पर बीजेपी IT सेल का हमला, मुनीर के चेहरे के साथ लगाई राहुल की तस्वीर |
➡️ राहुल गांधी को मॉडर्न युग का ‘मीर जाफर’ बताया |#RahulGandhi #AmitMalviya #BJPITCell #BJP #AsimMunir #MeerJafar #Congress #OperationSindoor #JantantraTv pic.twitter.com/K9yj5joRZ2
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 20, 2025
“राहुल गांधी नए मीर जाफर” – अमित मालवीय
जिसके बाद अमित मालवीय ने काफी आक्रमक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “राहुल गांधी नए मीर जाफर हैं।” उन्होंने लिखा कि “यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी है, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए- एक प्रश्न जिसे डीजीएमओ ब्रीफिंग में पहले ही संबोधित किया जा चुका है। मजे की बात है कि उन्होंने एक बार भी इस बारे में पूछताछ नहीं की कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट विमानों को मार गिराया गया, या जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया तो कितने हैंगर में खड़े होकर नष्ट हो गए।
राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?”
उदित राज ने किया पलटवार
अमित मालवीय की पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता ने उदित राज ने कहा कि “मसूद अजहर को बचाने के लिए विदेश मंत्री एक जयशंकर को निशान-ए-पाकिस्तान दिया जाना चाहिए। देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। निशाए-ए-पाकिस्तान जो सबसे पहले मोरारजी देसाई को दिया गया था। जिसका जनसंघ और भाजपा नेता भी समर्थन कर रहे थे। मोदी तो बिन बुलाए पाकिस्तान चले गए थे। उस पर बात की जानी चाहिए।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रमक रूख अपनाया था। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों और सैन्य अड्ढों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया था। जिसके बाद 10 मई की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी।