Anurag Thakur News : पहलगाम आतंकी हमले को आज 1 महीना पूरा हो चुका है। पाकिस्तान के पाले हुए आतंकियों का जख्म अभी भरा नहीं है। यह तब तक नहीं भरेगा जब तक भारत पाकिस्तान से POK वापस नहीं ले लेता। भारत ने साफ कह दिया है अब पाकिस्तान की तरफ से एक भी आतंकी कार्रवाई युद्ध का आगाज मानी जाएगी। आज गुरूवार, 22 मई को राजस्थान के बिकानेर से पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि “आतंक का फन कुचलने के लिए भारत ने अब अपनी नीति बदल दी है।” वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को वॉर्निंग देते हुए कहा कि “अगर आंख दिखाने की कोशिश की तो आंख नोच ली जाएगी।”
अनुराग ठाकुर ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि आप अपने आतंकवादियों के पीछे छिपकर भारत से लड़ना चाहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा युद्ध हुआ है, चाहे वह 1965 का युद्ध हो या 1971 का युद्ध या कारगिल युद्ध, हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ऑपरेशन सिंदूर में भी दिखाया है कि अगर पाकिस्तान भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसकी आंखें नोचने का काम किया जाएगा।”
“पाकिस्तान को जनाज़ा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि “अभी हमने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उनकी हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचाया है और उनके एयरबेस पर हमला किया है। मैं पाकिस्तान को सचेत करने वाला हूं कि अगर अगली बार भारत पर कोई आतंकवादी हमला करने का प्रयास किया तो जनाजों में जनाज़ा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा और रोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा।”
पीएम मोदी ने बिकानेर से भरी हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिकानेर में कहा कि ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे। 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।”















