Delhi Navratri 2025 news : दिल्ली के पटपड़गंज से BJP विधायक रविंद्र सिंह नेगी की एक मांग से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है। भाजपा विधायक ने नवरात्र के मौके पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है। भाजपा नेताओं ने दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए 10 दिनों तक मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। भाजपा विधायकों की अपील का समर्थन कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी किया।
नवरात्रि में मीट की दुकानें करने की मांग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पटपड़गंज से BJP विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि “यह निर्देश दिल्ली पर लागू नहीं हुए, तो भी वह इसे अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से लागू करने की कोशिश करेंगे। पहले मेरे इलाके में मंदिरों के सामने मंगलवार को मटन की दुकानें खुलती थीं। लेकिन अब मैंने उन्हें बंद कराने का अभियान चलाया है। यह दुकाने मंगलवार को अब बंद ही रहेंगी। नवरात्री साल में दो बार आती है। इस पर मैं नवरात्रि में सभी मीट की दुकानों को बंद करने का निवेदन करता हूं। विशेष तौर पर मंदिर के सामने दुकाने।”
“यह मीठी ईद है” – नेगी
बता दें कि, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी। यह त्यौहार 6 अप्रैल तक चलने वाला है। ईद भी 1 मार्च या 1 अप्रैल को मनाई जा सकती है। इस पर रविंद्र नेगी ने कहा कि “हमारे देश एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सभी धर्मों के लोग अपना त्योहार उत्साह के साथ मनाते हैं। यह मीठी ईद है। इस अवसर पर आपको सभी लोगों को सेवइयां खिलानी चाहिए।”
कांग्रेस सांसद ने किया भाजपा का समर्थन
ख़ास बात तो यह है कि इस बार भाजपा नेताओं की मांग का समर्थन कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी किया है। यूपी के सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान ने कहा कि “हमें एक-दूसरे की धर्म का सम्मान करना चाहिए। मैं तो मीट नहीं खाता हूं। अगर इसमें आप भी एक दिन मीट नहीं खाओगे तो दिक्कत क्या है? अगर 10 दिन भी मीट नहीं खाओगे तो घिस थोड़ी जाओगे। अगर इससे दूसरों को ख़ुशी मिल रही है, तो उसे खुशी देने में दिक्कत किया है?”