Prajakta Koli Wedding: यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) जिनको आप सब ने मिसमैच्ड (Mismatched) में डिंपल का किरदार निभाते देखा है। प्राजक्ता कोली को अपना रियल लाइफ ऋषि मिल गया है। आपको बता दे कि प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल (Vrishank Khanal) संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
कौन है प्राजक्ता के रियल लाइफ ऋषि ?
बता दें कि वृषांक खनल नेपाल से हैं। वो पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंक में वकील हैं। आपको बता दे की दोनों 13 साल से एक साथ है। दोनों की उम्र में 4 साल का फर्क है। जब प्राजक्ता 18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, इसी समय दोनों की मुलाकात हुई थी।
कैसे हैं उनके शादी के फंक्शन के ऑउटफिट
प्राजक्ता कोली के वेडिंग फंक्शन के ऑउटफिट की बात करे तो उन्होंने अपनी मेहंदी पर ग्रीन कलर का ऑउटफिट पहना था। जो बेहद खूबसूरत था। वही उन्होंने अपनी हल्दी के लिए पीला रंग को छोड़कर सफ़ेद रंग चुना। प्राजक्ता ने संगीत के लिए एक मराठी मुलगी का रूप लिया जिसमे उन्होंने बेहद खूबसूरत लाल रंग की साड़ी के साथ क्लासिक मराठी नथ और सोने के गहने व हरे रंग की चूड़िया पहनी थी। प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं।