Udit Narayan On kissing Controversy : बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में आए थे। इस वायरल वीडियो में उन्हें एक महिला फैन के साथ मंच पर किस करते हुए देखा गया था। उदित नारायण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस पर लोगों के अलग अलग तरह के रिएक्शन भी सामने आए थे। लेकिन उदित नारायण को इस विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ा।
उदित नारायण ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
अब हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में जब उदित नारायण से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि “मेरा करियर चार दशक से भी लंबा है। मैंने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। लोगों का प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ी अचीवमेंट है। लोग जब भी मुझे प्यार और प्रशंसा देते हैं, तो मुझे इसमें ख़ुशी होती है ना की कोई परेशानी।”
“परिवार ज्यादा ध्यान नहीं देता” – उदित नारायण
उदित नारायण ने आगे बताया कि “उनकी पत्नी दीपा नारायण अक्सर उनके कॉन्सर्ट में मौजूद रहती हैं। उन्हें फैंस से मिलने वाले प्यार से कोई दिक्कत नहीं होती है।” उन्होंने आगे बताया कि उनकी पत्नी और परिवार इस तरह की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया और मैं भी इस पर खूब हंसा था। मेरी पति को भी पता है कि मेरे लिए फैंस का प्यार ही सबसे बड़ी ताकत है। इसी वजह से इस तरह की चीजें मेरे परिवार को प्रभावित नहीं करती हैं।”