Mumbai Airport Bomb Threat News : सपनों का शहर मुंबई को एक बार फिर दहलाने की धमकी दी गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा ताजमहल पैलेस होटल में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है।
मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल मेल के जरिए भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। साथ ही हर इलाके के तलाशी में जुटी हुई है। ईमेल में यह दावा किया गया है कि ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाया दिया जाएगा। इसके साथ ही मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को फांसी दिए जाने का हवाला देते हुए यह धमकी दी गई है। मेल करने वाला भारत से अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर का बदला लेना चाहता है।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
धमकी मिलने के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज होटल दोनों जगह पुलिस जांच कर रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि धमकी मिलने से पहले मुंबई एयरपोर्ट से ही ISIS पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस में फरार चल रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। NIA ने साल 2023 के पुणे IED विस्फोटक निर्माण और परीक्षण मामले में वांटेड दो फरार आतंकियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
2 साल से फरार चल रहे थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य थे। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज़ शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में की गई है। दोनों जब वे भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (T2) पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहे थे। मुंबई द्वारा इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे