Operation Sindoor News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई। पाकिस्तान ने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम घोषित कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई पर अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना द्वारा नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर हमले किया। उन्हें इस बात की जानकारी रात 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने फोन कर दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की तरफ से सीजफायर किया गया, ना कि पाकिस्तान की तरफ से।
शहबाज शरीफ ने किया खुलासा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।”
#BreakingNews | पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा
➡️पाक पीएम ने कबूली भारत पर हमले की बात
➡️रात 2.30 बजे जनरल मुनीर का फोन आया-शहबाज
➡️मुनीर ने नूर खान एयरबेस पर बताई हमले की बात-शहबाज#Pakistan #AsimMunir #ShahbazSharif #nurkhanairbase #IndiaPakistanWar #OperationSindoor… pic.twitter.com/OVKrRP9ahv
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 17, 2025
“सिर छुपाने की जगह तक नहीं मिली”
शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि “हर तरफ सिर्फ यही बात हो रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह से भारत को जवाब दिया है। पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां कहां हमारी सेना ने हमले किए। यहां तक की दुश्मनों को सिर छुपाने की जगह तक नहीं मिली।”
“दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा”
शहबाज ने कहा कि “सुबह मैं स्विमिंग करने गया तब अपने साथ सिक्योर फोन ले गया। जनरल असीम मुनीर ने मुझे कॉल कर कहा कि हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। वह लोग अब सीजफायर की मांग कर रहे हैं। इस पर आपका क्या ख्याल है? तब मैंने कहा कि – इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। हमने अपने दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा है और अब वो सीजफायर पर मजबूर है। आप देर ना करें और सीजफायर को कबूल कर लें।”
पाकिस्तान लगातार उगल रहा जहर
बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर को लेकर गलत बयानबाजी कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत सेना सभी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। भारत अब पाकिस्तान से सिर्फ एक ही मुद्दे पर बात करने वाला है। वो है आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर।