Mukhtar Ansari Wife: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर की पुलिस ने गैंगस्टर और राजनेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) को भगोड़ा घोषित कर दिया है और उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि अफशां अंसारी बाती कई सालों से फरार चल रही है। सूबे में कनून व्यवस्था को चुनौती देने वाले इन अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया हुआ है।
गाजीपुर पुलिस के द्रारा जारी की गई 29 वांटेड अपराधियों की सूची में अफशां अंसारी का भी नाम है। हालांकि 2024 में मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अफशां अंसारी मऊ विधायक अब्बास अंसारी की मां है। अफशां अंसारी अपने पत्ती मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही गिरफ्तार से बचने के लिए फरार है। परिवार न आरोप लगाया था कि इस बहुबली नेता को जेल में साजिश करके जहर दिया गया है और वह पांच बार मऊ की सीट से विधायक रह चुका था।
क्या हैं अफशा अंसारी पर आरोप?
अफशा पर आरोप है कि जब मुख्तार अंसारी जेल में गए थे, तब उसने अंसारी गैंग की पूरी कमान संभाली थी। शादी से पहले उस पर कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं था। लेकिन, अब गैंगस्टर एक्ट, रंगदारी सहित दर्जन भर मामले दर्ज किए गए हैं। वह कई महीनों से फरार चल रही है।
कैसे हुई अतीक अहमद की मौत?
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था। इलाज के लिए उन्हें रानी दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी आखिरी रसूमात के दौरान भी अफशा मौजूद नहीं थीं।