Bihar Board 12th Result News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने वाली है। अब बस कुछ ही देर में पता लग जाएगा कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कौन पास और कौन फेल है। छात्र बिहार बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
कुछ ही देर में आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट
पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है। इस बार भी बिहार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल, दोनों में 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है। अलग छात्र के इससे कम मार्क्स आते हैं, तो वह फ़ैल हो जाएंगे। फिर उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास होना होगा। बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 25 मार्च, 2025 को दोपहर में 1.15 बजे घोषित किया जाएगा।
पहली रैंक वाले को क्या मिलेगा?
इस बार बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स को पैसे देने वाला है। इस बार पिछले साल की तुलना में छात्रों को ज्यादा राशि मिलने वाली है। 12वीं रिजल्ट 2025 में पहली रैंक हासिल करने वाले को 2 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को उनके अंकों के आधार पर डिवीजन अवॉर्ड मिलता है।
डिवीजन किस आधार पर तय होती है?
- फर्स्ट डिवीजन: 300 अंक या उससे अधिक
- सेकेंड डिवीजन: 225 से 300 अंकों के बीच
- थर्ड डिवीजन: 150 से 225 अंकों के बीच