PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दादरा और नगर हवेली दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी का यहां लोगों ने काफी जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां पीएम मोदी ने नमो अस्पताल का उद्घाटन भी किया। साथ ही रकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
“नए अवसरों का विकास हुआ”
इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज हमारा सिलवासा, ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है। सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का कॉस्मोपॉलिटन मिजाज बताता है कि दादरा और नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है।”
#BreakingNews | सिलवासा से पीएम मोदी का संबोधन
➡️ “सिलवासा आधुनिक पहचान के साथ बढ़ रहा” – पीएम मोदी@PMOIndia @narendramodi @BJP4India #silvasa #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE #BJP pic.twitter.com/Pj85Ealf5R
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 7, 2025
“टूरिज्म विकास को गति देगा”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “इसी विकास अभियान के तहत आज यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव हमारे लिए केवल एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल स्टेट बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए।”
वन नेशन-वन राशन कार्ड पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है। इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है। सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं।”