Murshidabad Hinsa News : केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार, 12 अप्रेल को हुई सांप्रदायिक हिंसा से इलाके में तनाव का माहौल है। सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्रिय मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बलों के साथ-साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्र की पैनी नजर
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिंसा की जानकारी ली। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि “फिलहाल इलाके में स्थिति बेहद तनावपुर्ण है। लेकिन स्थिति को नियंत्रण में लिया जा चुका है। हिंसा को देखते हुए बीएसएफ की सहायता ले रहें है। 150 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
#BreakingNews | प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद HC का आदेश
➡ कलकत्ता HC ने केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश
➡ बीजेपी नेता शुभेंदु ने की थी केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग
➡ शुभेंदु अधिकारी ने किया था कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख#Bengal #Murshidabad #centralforces… pic.twitter.com/c3XNYMxZhs
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 13, 2025
केंद्रीय गृह सचिव ने दी बड़ी जानकारी
केंद्रीय गृह सचिव ने इस मामले पर कहा कि “मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से तैनात बीएसएफ के लगभग 300 कर्मियों के अलावा, पांच कंपनियों को और तैनात किया गया है। संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।” साथ ही केंद्रिय सचीव ने जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी। केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा कि “केंद्र भी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है। साथ ही वह बंगाल को आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त केंद्र सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता दिया जाएगा।”