IND vs AUS Semi Final: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एक बार फिर महा मुकाबला होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर होने वाला है। टीम इंडिया ने तीन ग्रुप मैच खेले और इन सभी मैच में टीम ने जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 मैच खेले और 1 में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के बाकी 2 मैच ड्रा हुए था। सभी के मन में एक ही सवाल है कि फाइनल में किसे जगह मिलेगी? बता दें कि इस सवाल का जवाब आपको आईसीसी (ICC) के नियमों में छिपा है।
क्या टीम इंडिया ले पाएगी बदला ?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हरा दिया था। अब टीम इंडिया को उस हार का बदला लेने का मौक़ा मिला है। टीम इंडिया इस समय पूरे फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। अगर सेमीफाइनल के नियमों की बात करें तो बारिश आने की स्थिति में मैच को रिजर्व डे पर खेला जा सकता है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
#BreakingNews | आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगी कड़ी
टक्कर➡️ सेमीफाइनल में जो हारा वो होगा क्वालीफाई से बाहर
➡️ दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच#MatchDay #indai #Australia #semifinals #BreakingNews #Latestnews #JTV #hindinews pic.twitter.com/QVcG2q5amK
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 4, 2025
क्या कहते हैं आईसीसी (ICC) के नियम ?
वहीं अगर चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी सेमीफाइनल टाई होता है तो इसके बाद सुपर ओवर भी करवाए जाने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच अगर टाई हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक ओवर फेंकने को मिलेगा। सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक ग्रुप ए की टॉप टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली.