IND vs Pak Match Viral Video : भारत और पाकिस्तान (IND vs Pak) के बीच कल बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। हालांकि यह मैच एक तरफ़ा रहा। भारत ने केवल 42.3 में पकिस्तान का दिया हुआ मैच स्कोर 241 आसानी से चेज कर लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
भारत ने पाकिस्तान को चखाया हार का स्वाद
भारत की जीत के साथ पाकिस्तानी फैंस के फैंस का दिल चकनाचूर हो गया। सोशल मीडिया पर पकिस्तान की हार और भारत की जीत को लेकर खूब सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पाकिस्तानी फैंस के लिए पाकिस्तान की हार किसी सदमें से कम नहीं है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। फिर दुबई के मैदान पर भारतीय टीम उतरी। भारत ने 42.3 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर पाकिस्तान का दिया हुआ लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिया।
पाकिस्तानी फैन का वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तान की करारी हार के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी फैंस के मायूस चेहरे देखने को मिले। वहीं कुछ पाकिस्तानी फैंस की आंखों में नमी भी देखने को मिली। इस बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखा, लेकिन जैसे ही टीम की हार नजर आई। उसने चुपके से भारत की जर्सी पहन ली। स्टेडियम में इस नज़ारे को देख सभी की हंसी छूट गई।
पाकिस्तानी के फैन को हम लोगों ने भारत जर्सी पहना दिया ! #INDvsPAKlive #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #virat pic.twitter.com/Mx1w0Ymhy7
— ANSHUL YADAV (@Anshulydv02) February 24, 2025
सेमी-फिनाले में पाकिस्तान का जाना मुश्किल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ लोगों वीडियो पर खूब मजेदार कमैंट्स भी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के एक यूजर @Anshulydv02 के अकाउंट से शेयर किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया से मात खाकर पाकिस्तान के सिर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान को अपने दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सेमी-फिनाले में पाकिस्तान का जाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इसी के साथ भारत सेमी-फिनाले में जाने का अपना रास्ता साफ़ कर चुकी है।